Hindu Samaj Party national president Kamlesh Tiwari की बेरहमी से हत्या | वनइंडिया हिंदी

2019-10-18 5,633

Kamlesh Tiwari, the national president of the Hindu Samaj Party, living in Khurshidbagh area of the capital Lucknow, was strangled to death by two miscreants at home on Friday afternoon. It is being told that the killers had brought knives and pistol in the sweet box. The knife has more than 15 stabs in the body. In an injured state, the family admitted Tiwari to the hospital, where he died.

राजधानी लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में रहने वाले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार दोपहर घर पर दो बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे। शरीर में चाकू के 15 से अधिक वार हैं। वहीं गला रेतने के बाद बदमाशों ने उन्हें गोली भी मारी है। घायल अवस्था में परिजनों ने तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।